बंदरों की शरारत और बड़ी तस्वीर
भारत में बंदरों के कारनामों की लिस्ट लंबी है। कभी शादी की थालियां पलट देते हैं, कभी पर्यटकों के बैग झपट लेते हैं। दिल्ली और वाराणसी जैसे शहरों में तो बंदरों ने घरों से मोबाइल, चश्मे और सोने की चेन तक छीन ली हैं।
कुछ साल पहले तो आगरा में बंदर ₹20 लाख के गहने लेकर फरार हो गए थे।
असलियत यह है कि जंगल और पेड़ घटने से ये जानवर अब इंसानी बस्तियों का हिस्सा बनते जा रहे हैं। उनकी भूख और जिज्ञासा हमें हंसाती भी है और सोचने पर मजबूर भी करती है।
औरैया की इस घटना ने लोगों को एक ऐसी कहानी दी जिसे सालों तक सुनाया जाएगा। किसी ने इसे “रॉबिनहुड बंदर” कहा, तो किसी ने हंसते हुए कहा, “काश हम भी थोड़े तेज भाग पाते।”
👉 अब सोचिए: अगर आप वहां होते तो नोट पकड़ने दौड़ते या बस खड़े होकर नज़ारा देखते?