When a Monkey Made it Rain Money in UP

अचानक हुई नोटों की बारिश

उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले का तहसील दफ़्तर उस दिन हमेशा की तरह फाइलों, मुहरों और लंबी कतारों में डूबा हुआ था। लोग सरकारी कामकाज में लगे हुए थे और माहौल में वही रोज़ की थकान थी।
लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अचानक आसमान से ₹500 के नोट बरसने लगे!

पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर यक़ीन ही नहीं हुआ। किसी ने हंसते हुए कहा, “क्या सरकार ने आज बोनस बांटना शुरू कर दिया?” तो किसी ने सोचा शायद कोई फ़िल्म की शूटिंग हो रही है।
कुछ लोग नोटों को उड़ते देखकर खुशी से चिल्लाने लगे, तो कुछ बस हैरानी से ऊपर टकटकी लगाकर देखने लगे।

कुछ ही पलों में पूरे दफ़्तर का नज़ारा बदल गया — जहां अभी थोड़ी देर पहले लोग बोरियत से भरे बैठे थे, वहीं अब हंसी, ठहाकों और अफरातफरी का मेला लग गया।

👉 लेकिन असली कहानी तो अभी शुरू हुई थी… और इसके पीछे था एक शरारती बंदर — अगला पेज देखें

-Advertisements-

Leave a Comment

-Advertisements-